अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि केवल शहर में बिजनेस किया जा सकता है। मगर वर्तमान समय में दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है और इंटरनेट की वजह से हर तरह की सुविधाएं गांव में मिल सकते है। अगर आप Gaon Me Kaun Sa Business Kare को लेकर परेशान है, तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको गांव में आसानी से शुरू किए जाने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है।
- गांव में कौन सा बिजनेस करें
- 1. सब्जी की खेती का बिजनेस
- 2. ट्रैक्टर का बिजनेस
- 3. थ्रेसर का बिजनेस
- 4. कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस
- 5. दूध का बिजनेस
- 6. मुर्गी फार्म का बिजनेस
- 7. बकरी का बिजनेस
- 8. टेंट हाउस का बिजनेस
- 9. गेहूं मील का बिजनेस
- 10. तेल मिल का बिजनेस
- 11. जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू करें
- 12. लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस
- 13. मोटरसाइकिल रिपेयरिंग बिजनेस
- 14. फसल स्टोर करने का बिजनेस
- 15. आचार का बिजनेस
- 16. सिलाई कढ़ाई का बिजनेस
- 17. ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
- 18. खाद बीज का बिजनेस
- 19. मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- गांव में बिजनेस करने के फायदे
- गांव में बिजनेस करने के नुकसान
- Village Business Ideas In Hindi FAQs
हम जानते है कि गांव में शहर के मुकाबले कम बिजली रहती है, नेटवर्क की भी काफी समस्या रहती है इसके अलावा गांव में एक बड़ा बाजार और लोगों के बीच जागरूकता की कमी देखने को मिलती है। मगर विभिन्न प्रकार के Village Business Ideas मौजूद है जिनका इस्तेमाल आप गांव में कर सकते है और आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।
गांव में कौन सा बिजनेस करें
गांव की सामाजिक और आर्थिक परेशानियों को देखते हुए कुछ सरल व्यापारिक विकल्प नीचे प्रस्तुत किए गए है। हमने आपको 19 Village Business Ideas के बारे में बताया है, जिसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह के बिजनेस को गांव में आसानी से चलाया जा सकता है।
1. सब्जी की खेती का बिजनेस
गांव देहात में खेत मालगुजारी पर मिलता है। अर्थात अगर आपके पास खुद का खेत नहीं है तो आप थोड़ी सी कीमत देकर किसी दूसरे व्यक्ति का खेत फसल उगाने के लिए ले सकते है।
आज सब्जी की कीमत रोजाना आसमान चल रही है। अगर आप एक छोटे से खेत में भी केवल पालक, करेला, भिंडी, बेंगन या इस तरह के किसी भी एक सब्जी को उगा देते है। तो जब वह सब्जी उगने लगेगी तब आपको रोज सब्जी को तोड़ना है और उसे सब्जी मंडी में ले जाकर बेच देना है। अगर आप रोजाना ऐसा 1 कट्ठा खेत में करते है तो कम से कम भी तो ₹50,000 से अधिक महीना कमाएंगे।
अगर इस व्यापार में लगने वाले लागत की बात करें तो दूसरे के खेत की मालगुजारी जोड़ने के बाद भी ₹10000 से कम का लागत लगेगा। आपको बता दें की सब्जी की खेती मौसम पर बहुत कम निर्भर करती है यह आप की मेहनत पर निर्भर करती है। अगर आप दो-तीन लोग मिलकर मेहनत करेंगे तो काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
2. ट्रैक्टर का बिजनेस
गांव एक ऐसी जगह है जहां लोगों का अधिकांश जीवन खेत में बीतता है। गांव में लोग खेती पर अधिक निर्भर होते हैं और आज खेती को करने के लिए ट्रैक्टर सबसे आवश्यक संसाधन के रूप में देखा जाता है। जब भी किसी व्यक्ति को अपने खेत की जुताई करनी होगी तो उसके लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होगी।
एक ट्रैक्टर की कीमत कम से कम ₹2,000,00 और अधिक से अधिक ₹30,000,00 रूपए की होती है। आपको ट्रैक्टर के बारे में पता करना है और अपनी सुविधा के अनुसार अच्छी कीमत पर एक ट्रैक्टर ले लेना है उसके बाद आपके आसपास के गांवों में जब भी किसी के खेत की जुताई हो तो आप उसके खेतों को जोतने के लिए घंटे के हिसाब से या जमीन की लंबाई चौड़ाई के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है।
गांव में यह व्यापार भी बहुत ही फायदेमंद व्यापार के रूप में देखा जाता है आप अपने ट्रैक्टर को जितना अधिक प्रचलित कर पाएंगे और जितने अधिक लोगों के घर तक जा पाएंगे आप उतना अधिक पैसा कमा पाएंगे आमतौर पर इस बिजनेस से लोग ₹30000 से ₹50000 महीना कमाते हैं।
3. थ्रेसर का बिजनेस
धान की खेती जिन इलाकों में अधिक होती है वहां धान को चावल में बदलने के लिए थ्रेसर की आवश्यकता होती है। मकरा अलग-अलग प्रकार के थ्रेसर आने लगे हैं जिनका इस्तेमाल गेहूं, धान और सरसों की खेती में किया जाता है। अगर आप अपने गांव में कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो थ्रेसर का व्यापारिक फायदेमंद विकल्प हो सकता है।
थ्रेसर की कीमत कम से कम ₹100000 और अधिक से अधिक ₹500000 की होती है आप इस बारे में जानकारी एकत्रित करें और एक अच्छा थ्रेसर खरीद लें उसके बाद गांव में जितने लोग इस तरह की खेती करते हो उनके पास अपने थ्रेसर को लेकर जाएं और प्रति किलो फसल पर कुछ पैसे चार्ज कर ले।
4. कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस
गांव में घर बनते रहते है। अगर आपको ऐसा लगता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शहर में ज्यादा होता है तो आप गलत है क्योंकि गांव में लोग एक बार में अपना पूरा घर नहीं बना पाते इसलिए पूरे गांव में हर दिन कहीं ना कहीं काम लगा रहता है। यही कारण है कि गांव के इलाके में कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई का बिजनेस अच्छा विकल्प साबित होता है।
आपको अपने गांव में एक ऐसी दुकान खोलनी है जहां सीमेंट, छड़, बालू, गिट्टी जैसे कुछ आवश्यक कंस्ट्रक्शन के काम आने वाले सामान मिलते हो। इस तरह के दुकान को स्थापित करने में कम से कम ₹500000 का खर्चा आएगा। मगर एक बार दुकान स्थापित हो जाए तो आप महीने के ₹50,000 से ₹100000 कमा सकते है।
5. दूध का बिजनेस
गांव एक ऐसी जगह होती है जहां आप को बड़ी आसानी से अलग-अलग प्रकार के गाय भैंस मिल जाएंगे। शहर में गाय, भैंस को पालना एक बड़ी समस्या होती है मगर गांव में यह एक बड़ी समस्या नहीं होती है। अपनी गाय भैंस को खिलाने के लिए आपको हरे भरे खेत गांव में मिल जाएंगे और आपके फसल के बचे हुए भाग गाय का भोजन बन सकते है। इस तरह आप खेती के साथ-साथ दूध बेचने का व्यापार भी कर सकते है।
गांव में गाय भैंस पालना और उनके दूध को आसपास के इलाकों में बेचना एक फायदेमंद व्यापारिक विचार हो सकता है। एक गाय या भैंस को खरीदने में अधिक से अधिक 1 लाख और कम से कम 50 हजार का खर्चा आएगा, मगर आप अपने खेत और इधर उधर मौजूद हरी-भरी इलाके से गाय का भोजन इकट्ठा कर सकते हैं और उसके दूध को बेचकर महीने के ₹30000 से ₹50000 कमा सकते है, धीरे-धीरे जब आप अधिक जानवर रखेंगे तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
6. मुर्गी फार्म का बिजनेस
गांव में आप खाली जगह बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जहां आप अपना एक मुर्गी फार्म शुरू कर सकते है। गांव में मुर्गी फार्म शुरू करना काफी सरल होता है इसके लिए सरकार के तरफ से विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही है जिसके तहत आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।
मुर्गी फार्म को शुरू करके मुर्गी के अंडे और मुर्गा के मांस को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इन चीजों की कीमत दिन पर दिन तेजी से बढ़ती रहती है और इस व्यापार को आप कम से कम ₹50000 में भी शुरू कर सकते हैं और आप अपने अंडों और मुर्गा को किस बाजार में बेच रहे है इसके आधार पर आप का मुनाफा होता है। इसलिए इस व्यापार को करने से पहले देख ले कि आपको बाजार तक जाने में कितना खर्चा आएगा और वहां पर अंडे और मुर्गे के मांस का क्या रेट चल रहा है। आमतौर पर इस व्यापार से लोग ₹50000 से ₹100000 महीना कमा लेते है।
7. बकरी का बिजनेस
बकरी काफी अच्छी कीमत पर बिकती है। बकरी को पालने के लिए कम जगह और कम संसाधनों की आवश्यकता होती है। बकरी के खाने को आप अपने घर के बचे हुए खाने या बकरियों को कहीं छोटे-मोटे खेत खलिहान में छोड़कर पूरा कर सकते है। इसके बाद बकरियों को रखने के लिए आपको अपने घर के आस-पास एक छोटी सी जगह चाहिए जहां एक छत हो।
अगर आप किसी बकरी को खरीदते हैं तो उसकी कीमत आमतौर पर ₹7000 से ₹10000 के बीच में होती है। उस बकरी के दूध को बेचकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और उसके बाद उसके मांस को भी काफी महंगे कीमत पर भेजा जा सकता है। यह एक साधारण व्यापार है जिसे भारत के कुछ इलाकों में किया जा रहा है। इस बार को आप साधारण लागत से शुरू कर सकते हैं और महीने के ₹25000 से ₹50000 तक कमा सकते है।
8. टेंट हाउस का बिजनेस
आपके गांव और उसके आसपास के अन्य गांव में कभी किसी का बच्चा होता है तो कभी किसी की शादी होती है। गांव में इस तरह के फंक्शन अक्षर आयोजित किए जाते है। हर तरह के फंक्शन में बहुत सारे लोग आते हैं और गांव का माहौल हरा भरा हो जाता है इस भीड़ भाड़ की अच्छी व्यवस्था करने के लिए लोगों को टेंट हाउस सुविधा की आवश्यकता होती है।
मात्र ₹5000 से ₹10000 में अब टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस में आपको गांव में आयोजित होने वाले अलग-अलग फंक्शन में पेंट का कपड़ा, झालर, बर्तन, गद्दे, बैंड बाजे इस तरह के अन्य सुविधाओं का बंदोबस्त करना है। यह व्यापार गांव में काफी सफल माना जाता है इस व्यापार को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने टेंट हाउस के नाम को हर जगह प्रचलित करना होगा अगर आप फेमस हो जाते हैं तो आप बड़ी आसानी से महीने के ₹50000 या उससे अधिक कमा सकते हैं।
9. गेहूं मील का बिजनेस
गांव में खेती होती है इस वजह से गेहूं निकालता है उसे आटा बनाने के लिए लोगों को मिल में जाना होता है। अगर आप अपने घर में गेहूं का एक मील खोल देते हैं तो गांव के लोग अपने गेहूं को लेकर आपके पास आएंगे जिसे पीस कर आटा बनाना होगा और आप प्रति किलो गेहूं को पीसने के लिए पैसा ले सकते है।
आप अपने घर में ₹10,000 से ₹15000 के अंदर एक गेहूं मेरी लगा सकते है। इसके बाद अपने मील का चर्चा पूरे गांव में करें ताकि लोग आपके पास गेहूं लेकर आए और प्रति किलो की दर से गेहूं को पीसकर आप उनसे पैसे ले सकते है। लगने वाली लागत के मुकाबले यह एक बहुत ही फायदेमंद व्यापार है बड़ी आसानी से आप इस व्यापार से महीने के ₹50000 तक कमा सकते है।
10. तेल मिल का बिजनेस
अगर आपके गांव या उसके आसपास के क्षेत्र में सरसों की खेती होती है या किसी ऐसे वस्तु की खेती होती है जिसका तेल निकाला जाता है तो आप अपने घर में तेल मिल शुरू कर सकते है। गेहूं मील की तरह ही तेल मिल भी काफी आसानी से शुरू किया जा सकता है। तेल मिल के मशीन को आप बड़ी आसानी से ₹10000 से ₹15000 में खरीद कर अपने घर में लगा सकते हैं और लोगों के फसल को पीसकर तेल बना सकते है और प्रति किलो पीसने के दर से पैसे ले सकते है।
इसके अलावा आप अपने खेत से फसल उगा कर उसे तेल मिल में पीसकर अपना खुद का तेल बना कर बाजार में बेच सकते है। इस तरह के अलग-अलग तरीकों से आप अपने तेल मिल से अच्छा पैसा कमा सकते है।
11. जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू करें
जैसा कि हमने आपको बताया गांव एक ऐसी जगह होती है जहां बड़ा बाजार मौजूद नहीं होता है। आवश्यक वस्तुओं के लिए शहर के बाजार में जाना होता है इस वजह से गांव में एक छोटा मगर हर तरह का सामान रखने वाला जनरल स्टोर काफी प्रचलित हो सकता है। आपको गांव के किसी चबूतरे या बीच में अपना एक जनरल स्टोर शुरू करना है जहां रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली सभी प्रकार की चीजों को रखना है।
इस तरह के दुकान को आप काफी कम कीमत पर शुरू कर सकते है। आम तौर पर ₹100000 में ऐसी दुकान गांव में शुरू हो सकती है और आप इससे हर महीने आराम से ₹30000 से ₹50000 महीना कमा सकते है।
12. लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस
गांव में खेती के लिए या घर बनाने के लिए बहुत सारे मजदूरों की आवश्यकता होती है। जैसा कि हमने आपको बताया गांव के इलाकों में अक्सर मजदूरों की आवश्यकता पड़ती रहती है क्योंकि वहां अलग अलग तरह का काम होते रहता है।
अगर आपका गांव के लोगों से अच्छा संबंध है तो आप गांव में मजदूरी करने वाले लोगों को बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं और उनके समूह को अपने साथ जोड़ सकते है। इसके बाद आपको मजदूरी के लिए ठीका लेना है। लिए गए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आपको अपने मजदूरों से निर्धारित समय में वह काम पूरा करवाना है और कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार आपको व्यक्ति से पैसा मिल जाएगा।
13. मोटरसाइकिल रिपेयरिंग बिजनेस
आज लगभग हर घर में मोटरसाइकिल आपको मिल जाएगी अगर आप गांव के इलाके में अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मोटरसाइकिल रिपेयरिंग बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद विकल्प हो सकता है। गांव में रहने वाले अधिकांश लोग मिडिल क्लास होते हैं और इन मिडल क्लास लोगों के पास मोटरसाइकिल होती है।
मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस चलाना गांव में काफी सरल होता है आप बड़ी आसानी से ₹10000 से ₹30000 की लागत पर अपना एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बड़ी आसानी से महीने का ₹30000 से ₹50000 कमा सकते है।
14. फसल स्टोर करने का बिजनेस
अगर आपके गांव में खेती बड़े पैमाने पर होती है तो यह व्यापार आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। लोग अलग-अलग तरह के फसल को स्टोर करने के लिए जगह चाहते है। अगर आप प्याज या अन्य फसलों को रखने के लिए उचित ठंडी जगह किसानों को मुहैया करवा सकते हैं तो जितने समय तक वह आपके फसल स्टोर करने वाले स्थान पर फसल स्टोर करेंगे वह आपको उतना पैसा देंगे।
यह बिजनेस केवल उस जगह पर फायदेमंद साबित हो सकती है जहां पर खेती बड़े पैमाने पर होती हो और ऐसी खेती होती हो जिसे स्टोर करने की आवश्यकता हो। अपने इलाके में पता करें अगर किसानों को फसल स्टोर करने में दिक्कत होती है तो आप इस तरह के कूलिंग स्टोरेज का व्यवस्था कर सकते हैं और इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
15. आचार का बिजनेस
गांव में लोग आचार पापड़ बहुत ज्यादा खाते हैं अगर आप अपने घर में अलग-अलग तरह के आचार को लगाते हैं और उसे उचित दाम पर बेचते हैं तो काफी कम समय में अपने गांव और आसपास के गांव में आप प्रचलित हो जाएंगे और आपका व्यापार बड़ा बन जाएगा। यह गांव में शुरू करने वाला सबसे बेहतरीन व्यापार है जिससे आज लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
आचार बनाने की अलग अलग रेसिपी आप यूट्यूब से सीख सकते हैं और उसके बाद अपने घर बैठे अलग-अलग आचार को बनाकर उसे गांव में लोगों तक पहुंचा सकते हैं और लोगों से आर्डर ले सकते है। अपने व्यापार को बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए आपको गांव में अधिक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता नहीं है आपको केवल कुछ लोगों को मुफ्त में थोड़ा सा आचार देना है उसके बाद गांव में आप अपने आप लोगों की जुबान पर छा जाएंगे। आचार्य का बिजनेस गांव में बड़ी आसानी से ₹10000 की लागत में शुरू किया जा सकता है और इससे महीने का ₹30000 से ₹50000 तक कमाया जा सकता है।
16. सिलाई कढ़ाई का बिजनेस
गांव में लोगों को अगर अपने किसी कपड़े पर किसी भी प्रकार की सिलाई कढ़ाई करवानी होती है तो उन्हें शहर जाने की आवश्यकता होती है। आप उनकी इस परेशानी का समाधान अपने घर से कर सकते है। अगर आप अलग अलग तरह की चीजों की सिलाई कढ़ाई करते है तो आपको अपने सिलाई कढ़ाई के हुनर के बारे में लोगों को बताना है।
आप लोगों के विभिन्न प्रकार के कपड़ों को सिलने कढ़ाई करने के लिए पैसे ले सकते है। आप जितनी अच्छी सिलाई कढ़ाई करेंगे उसके आधार पर आप प्रचलित होते जाएंगे और धीरे-धीरे आपका व्यापार बड़ा हो जाएगा। इस व्यापार को बिना किसी लागत के घर से शुरू किया जा सकता है और आप किन लोगों के लिए किस तरह की सिलाई कढ़ाई कर रहे हैं उसके आधार पर आप का महीना निर्धारित होता है।
17. ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
गांव में बच्चों की पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाती है। उन्हें पढ़ाई करने के लिए शहर जाना होता है और छोटे से छोटे ट्यूशन के लिए भी गांव से बहुत दूर जाना पड़ता है आप उनकी परेशानी का समाधान अगर अपने घर से कर सकते हैं तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं तो गांव में इस बात का चर्चा कर दें।
गांव में अलग-अलग तरह के बच्चे आपके घर आकर आप से ट्यूशन ले सकते है। आप अपने खाली समय में अपने घर के आस-पास के बच्चों को पढ़ाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आप जितना अच्छा पढ़ाएंगे उसके आधार पर आप प्रचलित होते जाएंगे और आसपास के गांव से भी आपको काफी अच्छा बिजनेस मिलने लगेगा और आप इससे आराम से महीने का ₹30000 से ₹50000 कमा सकते है।
18. खाद बीज का बिजनेस
जैसा कि हमने आपको बताया गांव के अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर करती है इस वजह से खाद बीज का बिजनेस गांव में काफी अच्छा चल सकता है। अगर आप एक ऐसा दुकान में गांव में शुरू करते हैं जहां हर तरह के खाद और बीज के साथ-साथ खेती में इस्तेमाल होने वाली हर तरह की चीजें मिले तो आप उस व्यापार से काफी कम समय में काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
इस तरह के बिजनेस को गांव में शुरू करने के लिए आप को कम से कम ₹20000 से ₹50000 की लागत लगेगी। मगर गांव में लोग काफी अधिक खेती करते है और जब आप इस चीज का व्यापार शुरू करेंगे तो बड़ी आसानी से आप महीने का ₹50000 कमा सकते है।
19. मेडिकल स्टोर का बिजनेस
गांव देहात में मेडिकल फैसिलिटी काफी खराब होती है। इस समस्या का समाधान देने के लिए आप अपना एक मेडिकल स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते है। एक मेडिकल स्टोर की मदद से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अलग-अलग तरह की दवाइयों के बारे में आपको सबसे पहले जानना होगा या फिर एक ऐसे जानकार को अपने दुकान में नौकरी देनी होगी।
इसके बाद गांव में आमतौर पर होने वाली साधारण बीमारियों के दवाई को अपने दुकान में रखें और आप पाएंगे कि कुछ ही समय में आपका दुकान तेजी से चलने लगा है। किसी गांव में छोटी सी दवाई का दुकान भी काफी अच्छी कमाई करके दे सकता है।
गांव में बिजनेस करने के फायदे
अगर आप गांव में अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके काफी फायदे हो सकते हैं उनमें से कुछ महत्वपूर्ण फायदों को नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- गांव में आप बहुत ही कम लागत पर अपना व्यापार शुरू कर सकते है।
- गांव में आपको मार्केटिंग के लिए अधिक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- गांव में अब बड़ी आसानी से अपने व्यापार के लिए मजदूर प्राप्त कर सकते है।
गांव में बिजनेस करने के नुकसान
अगर आप गांव में अलग-अलग तरह के व्यापार से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आपको इससे विभिन्न फायदे भी हैं तो आपको बता दें कि इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में आपको व्यापार शुरू करने से पहले मालूम होना चाहिए –
- गांव में आप हर तरह का व्यापार नहीं कर सकते है।
- गांव का व्यापार बहुत ही छोटे स्तर पर होता है जिसका तुरंत सिकुड़ कर खत्म होने का डर होता है।
- गांव में आपके व्यापार को बड़ा बनाने के लिए एक पढ़े लिखे और जागरूक व्यक्ति की कमी होती है।
Village Business Ideas In Hindi FAQs
Q. गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए कितना पैसा लग सकता ह
गांव में किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹10000 और अधिक से अधिक ₹50000 की आवश्यकता हो सकती है।
Q. गांव में बिजनेस चलेगा या नहीं?
गांव में कोई भी बिजनेस तभी चल सकता है जब वह बिजनेस गांव के लोगों की समस्या का समाधान करता हो और बहुत ज्यादा मॉडर्न कांसेप्ट ना हो।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको Gaon Me Kaun Sa Business Kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि गांव में आप किस तरह का व्यापार शुरू कर सकते हैं और इससे आप कितना पैसा कमा सकते है।
गांव में बिजनेस शुरू करने के फायदे और नुकसान के साथ-साथ 19 बेहतरीन विकल्प भी आपके समक्ष प्रस्तुत किए गए है। अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप गांव में व्यापार करने के बारे में क्लियर हो पाए है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करे साथी अपने सुझाव या किसी भी प्रकार के विचार कमेंट में बताना ना भूलें।