ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – इन 12 तरीकों से पैसे कमाए

पैसा हमारे जीवन की सबसे आवश्यक वस्तु है। इसलिए हर कोई चाहता है कि घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाया जाए। इसके लिए आपको Online Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए और आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि जमाना बड़ी तेजी से बदल रहा है और पैसा कमाने के अलग-अलग तरीके इंटरनेट की वजह से हमारे समक्ष आ चुके है।

आज से कुछ साल पहले यूट्यूब पर वीडियो बनाना और गूगल पर आर्टिकल लिखना, पैसे कमाने का कोई मूल जरिया नहीं था। मगर आज इस तरह के बहुत सारे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके मौजूद है तो अगर आप भी Mobile Se Paise Kaise Kamaye? सवाल गूगल से पूछते रहते हैं तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहे।

Table Of Contents
  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

हम आपको बता दें कि आज बहुत सारे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट कंपनी का रूप ले चुके है। लोग अपनी नौकरी छोड़ कर ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके पर निर्भर होते जा रहे है। अगर आप भी अपने घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा कर कंपनी खड़ी करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास कुछ खास जानकारी होनी चाहिए जिसे नीचे समझाया गया है। 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आज लोग अपनी परेशानी का समाधान ऑनलाइन ढूंढ रहे है, इस वजह से जब कोई व्यक्ति किसी परेशानी का समाधान ऑनलाइन मुहैया करवाता है तो वह अच्छा पैसा कमाता है। आपको ऑनलाइन पैसा कमाने की प्रक्रिया में इतना समझना है कि आपको अच्छी क्वालिटी और कंसिस्टेंसी के साथ अपना काम करते रहना है।

मगर ऑनलाइन कौन सा काम करने पर आपको अच्छा पैसा मिल सकता है यह जानना भी आवश्यक है। इस वजह से ऑनलाइन पैसा कमाने के सभी बेहतरीन तरीकों को विस्तारपूर्वक इस लेख में समझाया गया है। 

आपको बता दें कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए YouTube और Blogging का तरीका सबसे अच्छा है मगर इससे अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको कुछ पैसा निवेश करना होगा। अगर आप थोड़ा भी पैसा निवेश नहीं करेंगे तो आप केवल अपने पॉकेट खर्च या उससे भी कम कमाएंगे। ऑनलाइन पैसा कमाने की प्रक्रिया को एक बिजनेस समझ कर शुरू करें तभी लंबे अंतराल तक आप इसे कर पाएंगे और अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

1. यूट्यूब से पैसे कमाए

आज ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका यूट्यूब माना जा रहा है। आप अपने घर बैठे यूट्यूब से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। यूट्यूब आज के समय में सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला एप्लीकेशन बन चुका है। आप बिना पैसे के यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है और उस पर बेहतरीन वीडियो डालकर लोगों की परेशानी का समाधान दे सकते है।

आज के समय में बहुत बड़ी जनता यू ट्यूब से पैसा कमाने का प्रयास कर रही है। आप अपने घर बैठे यूट्यूब से तब अच्छा पैसा कमा पाएंगे जब आप अपने वीडियो के जरिए लोगों की परेशानी का समाधान उन्हें देंगे। आज लोग यूट्यूब चैनल से अपनी कंपनी खड़ी कर पा रहे है, जिसमे – अमन धत्तरवाल की अपनी कक्षा, अलख पांडे की फिजिक्स वाला, डॉ विवेक बिंद्रा का बड़ा बिजनेस, और जोश टॉक जैसी बड़ी बड़ी कंपनी शामिल है।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका

  • यू ट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा।
  • अपना यूट्यूब चैनल बनाने के बाद कोई कैटेगरी चुननी होगी जसपर आप अपना वीडियो डालना चाहते है।
  • वीडियो बनाने से पहले अपनी कैटेगरी का पूरा रिसर्च करें और उस कैटेगरी में वीडियो देखने वाली जनता की सबसे बड़ी परेशानी को समझें।
  • आप अपने वीडियो से लोगों की कौन सी परेशानी का समाधान कर रहे है और वर्तमान समय में उस कैटेगरी पर मौजूद अन्य चैनल से अच्छा कंटेंट कैसे देंगे इसका पूरा प्लान तैयार करें।
  • बिना किसी गैप के लगातार पूरी कंसिस्टेंसी के साथ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना शुरू करें।
  • धीरे-धीरे आपके यूट्यूब चैनल पर 2000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा।
  • इसके बाद ब्रांड कोलैबोरेशन के लिए आप अलग-अलग कंपनी को मेल भेज सकते है और गूगल ऐडसेंस भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2. ब्लॉगिंग से पैसे कमाए

आज गूगल सर्च काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज लोग अपनी हर परेशानी का समाधान गूगल पर ढूंढ रहे है। आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए गूगल का पूरा इस्तेमाल कर सकते है। आज ब्लॉगिंग एक कैरियर अपॉर्चुनिटी बन चुकी है जिसने बहुत सारे लोगों को ना केवल अपना बिजनेस बनाने बल्कि अपने करियर में घर बैठे अच्छा पैसा कमाने का मौका दिया है।

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको गूगल की तरफ से ब्लॉगर एप्लीकेशन मिलता है जिसकी मदद से आप मुफ्त में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। आज बहुत सारे लोग अपनी मनपसंद कैटेगरी पर अलग-अलग सवालों का जवाब अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर रहे हैं और इससे लाखों रुपए कमा रहे है। 

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का तरीका

  • ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक्सपोर्ट फील्ड चुनना है, जिस फील्ड के बारे में आपको हर तरह की जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके बाद आपको गूगल पर उन सभी कीवर्ड सर्च के बारे में पता करना है जो आप की कैटेगरी में बहुत पॉपुलर है।
  • आपकी एक्सपोर्ट फील्ड में लोग क्या सर्च कर रहे है और उन्हें किस तरह की परेशानी हो रही है इसे समझने के लिए अलग-अलग SEO Tools का इस्तेमाल करें। 
  • इसके बाद अपने चुने हुए कीवर्ड पर एक बेहतरीन आर्टिकल लिखें जो सर्च करने वाले व्यक्ति के परेशानी का पूर्ण समाधान देता हो।
  • अपने आर्टिकल को अलग-अलग फोटो वीडियो और लिंक की मदद से आकर्षक बनाने का प्रयास करें। 
  • इस तरह के कुछ आर्टिकल को तैयार करने के बाद WordPress या Blogger के प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाएं। 
  • अपने वेबसाइट के डोमेन नेम को अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा करें और रोजाना अपने एक आर्टिकल को वेबसाइट पर पब्लिश करते रहे।
  • धीरे-धीरे आप देखेंगे कि आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ रहा है और तब आप कंपनी के स्पॉन्सरशिप और गूगल ऐडसेंस से काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

3. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

आज हर कंपनी अच्छे स्किल वाले लोगों को कम से कम खर्च पर अपनी कंपनी का काम देना चाहती है। इसके लिए Freelancing सबसे बेहतरीन तरीका है। आपको अगर कोई ऐसी स्केल आती है जिसकी डिमांड आज मार्केट में लोगों को है तो आप उस स्किल के बारे में अलग-अलग Freelancing वेबसाइट पर बताकर काफी अच्छे client इखट्टा कर सकते है। 

Freelancing एक ऐसी वेबसाइट होती है जहां लोग अपने काम को करवाने के लिए पोस्ट करते है। इस तरह के वेबसाइट पर आपको छोटी बड़ी कंपनी और कुछ इंडिविजुअल काम करने वाले लोगों की सूची मिल जाएगी जो अलग अलग तरह का काम करवाना चाहते है और उसके बदले वह आपके स्किल और एक्सपर्टीज के अनुसार पैसा देने को तैयार होते है। आपको Freelancing वेबसाइट पर अपना एक प्रोफाइल बनाना है और अपने स्किल के बारे में बताना है ताकि किसी भी व्यक्ति को जब काम करवाना हो तो वह आपसे संपर्क करें और आप उससे अपने मन मुताबिक पैसा मांग सकते है। 

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने का तरीका

  • Freelancing से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई स्किल सीखना होगा जिसके लिए कोई व्यक्ति आपको पैसे देने को तैयार हो जाए।
  • उसके बाद अलग-अलग Freelancing वेबसाइट पर आपको अपना प्रोफाइल बनाना है और अपने स्किल के बारे में बताना है, और हो सके तो कुछ सैंपल भी पोस्ट करना है। 
  • उसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके स्किल का काम करवाना चाहेगा तो वह आपसे संपर्क करेगा और आप अपने एक्सपेटाइज के अनुसार उससे पैसा मांग सकते है। 
  • शुरुआत में आप को कम पैसा चार्ज करना चाहिए जब आप पॉपुलर हो जाएं और आपके पास काम करवाने वाले लोग ज्यादा आए तब आपको ज्यादा पैसा मांगना चाहिए। 

4. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

आज लोग घर बैठे ऑनलाइन अलग-अलग तरह के सामान को ऑर्डर कर रहे है। इस वजह से हर तरह की कंपनी चाहती है की उसका प्रोडक्ट ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा बीके इस प्रक्रिया में अगर आप किसी कंपनी की मदद करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।

सरल शब्दों में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने है, और इसके लिए आपको उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक दिया जाएगा और जब आपके द्वारा साझा किए एफिलिएट लिंक से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको कंपनी की तरफ से कमीशन दिया जाएगा। आज लोग अलग अलग तरीके से प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक को साझा कर रहे है और लाखो रुपए महीना कमा रहे है। 

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

  • एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी कैटेगरी के प्रोडक्ट को चुनना है जिसे आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हो।
  • अपने प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को किसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से हासिल करें। इसके लिए ज्यादातर लोग ऐमेज़ॉन का इस्तेमाल करते है।
  • अब आपको अपने प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।
  • अपने एफिलिएट लिंक को आप सोशल मीडिया, ऑनलाइन ग्रुप्स, यूट्यूब, या ब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते है। 
  • अब जितनी ज्यादा लोगों तक अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को पहुंचाएंगे प्रोडक्ट के बिकने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
  • जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा साझा किए गए लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको अच्छा कमीशन दिया जाएगा। 

5. ऑनलाइन स्टोर से पैसे कमाए

आज लोग बहुत ज्यादा ऑनलाइन सामान खरीद रहे है। किसी भी तरह के प्रोडक्ट को खरीदने से पहले लोग उसे ऑनलाइन जरूर सर्च करते है। आज के समय में अगर आप किसी भी तरह का दुकान चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करना चाहिए। एक ऑनलाइन स्टोर जिस पर आप अपनी मर्जी के किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते है, यह आपको किसी भी अन्य ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके से ज्यादा पैसा दे सकता है।

आज ऑनलाइन स्टोर बनाना बहुत ही आसान हो चुका है इसके लिए आपको वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना है और एक वेबसाइट तैयार करनी है। इस वेबसाइट पर आप अपनी मर्जी के किसी भी प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं और उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट का प्रचार चलाकर कस्टमर जुटा सकते है।

ऑनलाइन स्टोर से पैसे कमाने का तरीका

  • ऑनलाइन स्टोर से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक वेबसाइट तैयार करनी है।
  • इसके बाद आपको अपने वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को लिस्ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपने कस्टमर को समझना है और आपका कस्टमर सबसे ज्यादा कौन सा सोशल मीडिया इस्तेमाल करता है, और गूगल पर क्या सर्च करता है इस तरह की जानकारी अलग-अलग टूल से हासिल करें।
  • इसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ऑनलाइन स्टोर का प्रचार-प्रसार दिखाएं और आप अपने स्टोर पर कस्टमर हासिल करने लगेंगे।

6. यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाए

आज ऑनलाइन पैसा कमाने के अलग-अलग तरीके मौजूद है जिसमे एक तरीका URL Shortener का है। बड़े-बड़े लिंक पर क्लिक करना और उनका किसी जानकारी में इस्तेमाल करना बड़ा अजीब लगता है इस वजह से लोग उसे छोटा करना चाहते है। यूआरएल शार्टनर का इस्तेमाल लोग लिंक को छोटा करने के लिए करते है।

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल या किसी वेबसाइट या इस तरह के किसी भी ऑनलाइन जानकारी को किसी के साथ साझा करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया में उस लिंक को यूआरएल शार्टनर के जरिए छोटा बना ले और उसके बाद उसे लोगों तक पहुंचाएं। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा साझा किए गए यूआरएल शार्टनर के लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अलग-अलग तरह के पोस्ट और वेबसाइट लिंक इकट्ठा करना है जिसका इस्तेमाल आप यूआरएल शार्टनर में करेंगे।
  • अब आपको अपने लिंक को यूआरएल शार्टनर वेबसाइट की मदद से छोटा करना है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।
  • जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा साझा किए यूआरएल शार्टनर के लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे प्रचार देखने को मिलेगा।
  • जितने लोग आपके द्वारा साझा किए गए लिंक पर क्लिक करके प्रचार देखेंगे आपको उतना ही अधिक पैसा मिलेगा।

7. ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए

कोरोना महामारी के बाद लोग ऑनलाइन पढ़ाई करने पर ज्यादा जोर दे रहे है। अगर आप छोटे बच्चों को पढ़ा सकते है तो इंटरनेट इसमें आपकी मदद कर सकता है। आज यूट्यूब के अलावा और भी बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है, जहां ऑनलाइन पढ़ाकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

आपको सबसे पहले उस प्लेटफार्म का चयन करना है जहां आप ऑनलाइन पढ़ाना चाहते है। उसके बाद उस प्लेटफार्म पर अपना प्रचार दिखाकर या अच्छा पढ़ा कर अपना प्रचार करना है। शुरुआत में आपके पास कम बच्चे होंगे मगर धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ेगी और आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने का तरीका

  • ऑनलाइन आज हर कोई पढ़ना चाहता है और इसके लिए यूट्यूब, अनअकैडमी और अन्य विदेशी एप्लीकेशन मौजूद है।
  • आपको अपना एक प्लेटफार्म चुनना है और कितने उम्र तक के बच्चों को आप पढ़ाना चाहते है, पहले इसके बारे में पता कर लें।
  • अब आपको कुछ बच्चों के साथ ऑनलाइन पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करनी है आप इसके लिए अपने वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते है।
  • आप जितना अच्छा पढ़ाएंगे उतनी ही तेजी से बच्चो की संख्या बढ़ने लगेगी और आप काफी कम समय में घर बैठे अच्छा पैसा कमाने लगेंगे। 

8. मोबाइल गेम्स से पैसे कमाए

आज Online Paise Kaise Kamaye की सूची में मोबाइल गेम्स भी आ चुका है। Dream 11, Winzo, MPL और ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके है जिनकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है। बीते कुछ सालों में ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। इस वजह से अलग-अलग कंपनियों ने ऑनलाइन गेम खेलने को एक पैसा कमाने वाला गेम बना दिया है।

आज गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन पैसा कमाने वाले अलग-अलग गेम मौजूद है जिन्हें आप निशुल्क डाउनलोड कर सकते है। अगर आप किसी भी ऑनलाइन गेम को अच्छे से खेल सकते है तो इनमे से किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और बहुत ही कम एंट्री फीस के साथ गेम खेलना शुरू करे और पैसे कमाए। 

मोबाइल गेम्स से पैसे कमाने का तरीका

  • मोबाइल पर गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले किसी प्रचलित पैसे देने वाले फेंटेसी गेम एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
  • इस तरह के एप्लीकेशन को पहली बार डाउनलोड करने पर आप फ्री में कोई भी गेम खेल सकते है।
  • मगर बाद में आपको कुछ एंट्री फीस देकर गेम खेलना होगा।
  • आप ऑनलाइन बहुत सारे लोगों के साथ गेम खेलेंगे और गेम में जिन लोगों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा उन्हें कंपनी की तरफ से पैसा दिया जाएगा।
  • मोबाइल पर गेम खेल के पैसे को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है। 

9. सोशल मीडिया से पैसे कमाए

आज कुछ सर्वे के मुताबिक लोग अपने रोजमर्रा के दिन का अधिकांश समय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिताते है। आपको बता दें की आप बड़ी आसानी से किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते है। आज अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैसा कमाने के लिए बहुत सारे मौके मौजूद है।

आप किसी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करके पैसा कमा सकते है। इसके अलावा अपने स्किल को सोशल मीडिया पर बेचकर काफी पैसा कमा सकते है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जब अच्छे खासे लोग आपके ग्रुप या फॉलोअर्स में आ जाते है तो पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके अपने आप आपके समक्ष आते हैं।

सोशल मीडिया से पैसे कमाने का तरीका

  • सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनना होगा। 
  • आपके पास अगर कोई स्किल है, जिस काम को आप अच्छे से कर सके तो उसकी जानकारी अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप पर पहुंचाएं।
  • विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप से आपको आपके स्किल का काम करने का मौका मिलेगा। 
  • इसके अलावा आप विभिन्न एफिलिएट प्रोडक्ट और अपनी सर्विस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

10. इन्स्ताग्राम से पैसे कमाए

आज इंस्टाग्राम पैसा कमाने के अलग-अलग मौके दे रहा है जिसका इस्तेमाल आपको घर बैठे कर सकते है। आज ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं के जवाब में इंस्टाग्राम भी एक अच्छी भूमिका रखने लगा है। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको अच्छा कंटेंट रेगुलर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। जब लोग आपके इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए कंटेंट से प्रभावित होंगे तो आपको काफी अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलेगा।

इंस्टाग्राम से आज के समय में पैसा कमाने के लिए लोग अलग-अलग फोटो और रील्स को लगातार इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे है। इंस्टाग्राम के जरिए बहुत सारे लोग पॉपुलर हो रहे है और एक सेलिब्रिटी बनते जा रहे है। यह पूरी तरह सच है कि इंस्टाग्राम ना केवल पैसा बल्कि पापुलैरिटी भी आपको देता है। 

इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने का तरीका

  • इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छा कंटेंट इंस्टाग्राम पर रेगुलर अपलोड करना होगा।
  • आपके रोजाना अच्छा कंटेंट अपलोड करने से इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ेगी।
  • जब आप एक अच्छी मात्रा में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स इखट्टा कर लेंगे तब अलग-अलग कंपनी की तरफ से आपको स्पॉन्सरशिप के विकल्प मिलेंगे।
  • इंस्टाग्राम पर दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन करके भी पैसा कमाया जा सकता है।
  • एफिलिएट मार्केटिंग और प्रमोशन इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया है।
  • इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने वाले लोग अलग-अलग कंपनी के ब्रांड अंबेसडर और बड़े इनफ्लुएंसर बनते है जिससे अच्छा पैसा मिलता है। 

11. फोटो सेल्लिंग से पैसे कमाए

आज हर किसी के पास एक अच्छा फोटो खींचने वाला फोन है, जिसका इस्तेमाल कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इंटरनेट पर फोटो खरीदने और बेचने वालों की संख्या कम नहीं है। अलग-अलग कंपनी अपने प्रोडक्ट व सर्विस के अनुसार अलग-अलग तरह के फोटो को खरीदती है। अगर आप अच्छा फोटो खींच सकते है तो उन कंपनियों की मदद करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

आज फोटो खींचने के लिए हमे बहुत बड़े कैमरे की आवश्यकता नहीं है। फोन ही आज इतना बढ़िया हो गया है की आप अगर फोटो खींचना सिख जाए तो घर बैठे काफी अच्छा फोटो खींचकर पैसा कमा सकते है।

फोटो सेल्लिंग से पैसे कमाने का तरीका

  • घर बैठे फोटो खींचकर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छा फोटो खींचना होगा।
  • अलग-अलग सीनरी और प्रोडक्ट का खूब सारा फोटो खींचकर अपने मोबाइल में इकट्ठा करें।
  • इसके बाद इंटरनेट पर फोटो बेचने वाली बहुत सारी वेबसाइट है जिन पर जाकर आप अपना अकाउंट बनाएं और अपने खींचे हुए सभी फोटो को अपलोड कर दें।
  • वहां से कोई भी व्यक्ति जैसे आपके फोटो की आवश्यकता होगी उसे खरीद लेगा और उसके बदले आपको अच्छे पैसे मिलेंगे।
  • अगर आपका फोटो वाकई खूबसूरत होगा तो आप अपने मन मुताबिक पैसा चार्ज कर सकते है।
  • याद रखें अपने फोटो को एक से अधिक वेबसाइट पर अपलोड करें ताकि उसके बिकने की संभावना ज्यादा हो।

12. ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाए

अलग अलग कंपनी चाहती है कि वह अपने ग्राहकों को समझ सके इसके लिए वह अलग-अलग सर्वे शुरू करवाती है। आज इंटरनेट पर अलग-अलग सर्वे वेबसाइट मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते है।

अलग-अलग सर्वे वेबसाइट पर आपसे अलग-अलग कंपनी के बारे में कुछ आसान सवाल पूछे जाएंगे जिनका तुरंत जवाब देकर आप कुछ पैसे कमा सकते है। अलग-अलग सर्वे में अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में कुछ सवाल पूछे जाते है जिनका आप अपने मोबाइल से ही जवाब दे सकते है और दिन के कुछ मिनटों का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने का तरीका

  • ऑनलाइन सर्वे से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी सर्वे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • आप जितने अधिक सर्वे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है उतने वेबसाइट पर बनाए।
  • आपको रोजाना अलग-अलग सर्वे का जवाब दें।
  • आप रोजाना कुछ समय निकालकर अलग-अलग सर्वे को भर कर पैसा कमा सकते है, जिसे डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।  
निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने Online Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हमने आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने मोबाइल और लैपटॉप पर कभी भी कर सकते है। अपने खाली समय का थोड़ा उपयोग करके ऊपर बताए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे आप देखेंगे कि ऑनलाइन पैसा कमाने की प्रक्रिया आपका व्यापार बनते जा रहा है।

उम्मीद है, आप इस पूरी जानकारी के निष्कर्ष में समझ गए होंगे कि ऑनलाइन पैसा कमाने की प्रक्रिया को एक बिजनेस समझ कर शुरू करना चाहिए। आज ऊपर बताया हुआ कोई भी तरीका आपको इंटरनेट की मदद से पैसा कमाने का मौका दे सकता है।

अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप Online Paise Kaise Kamaye की पूरी प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझ पाए है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *