शहर में कौन सा बिजनेस करें 16 तरीके जानिए 2023 में

आज हर कोई बिजनेस करना चाहता है क्योंकि कम समय में बिजनेस ज्यादा पैसा देता है इसके साथ ही समाज की एक बड़ी समस्या का समाधान भी लाता है। आज बिजनेस तो कितने सारे है मगर सवाल है कि Shahar Me Kaun Sa Business Kare और शहर में आपको पता हे होगा की हम शहर में अलग-अलग तरह की सुविधाएं होती है जिस वजह से हम काफी कम समय में अच्छा बिजनेस बना सकते है। मगर किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले प्रॉपर रिसर्च करना बहुत जरूरी है। तो आज बहुत सारे ऐसे बिजनेस के आईडिया के बारे में आपको बताने जा रहे है जिसे आप किसी भी छोटे बड़े शहर में काफी कम लागत से शुरू कर सकते है।

Table Of Contents
  1. शहर में कौन सा बिजनेस करें
  2. शहर में बिजनेस करने के फायदे

आज तो बिजनेस कहीं से भी किया जा सकता है मगर कुछ बिजनेस ऐसे होते है जिसे आप अपने गांव से नहीं कर सकते, तो पूरी रिसर्च करने के बाद हमने कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है जो शहर के लोगों को आपके बिजनेस की तरफ खींच कर लाएगा और आपके बैंक अकाउंट में पैसे बढ़ाएगा।

शहर में कौन सा बिजनेस करें

शहर के लोगों के पास अलग-अलग तरह की परेशानी होती है और उन्हें कुछ अलग किस्म की सुविधाएं भी चाहिए होती है। तो इस लेख मे Shahar Me Business Kaun Sa Kare के बारे मे बताया गया है। शहर के 16 ऐसे बिजनेस आइडिया का जिक्र नीचे किया है जिसे काफी कम पैसे में शुरू करके लाखों रुपए कमाया जा सकता है।  

1. ट्यूशन पढ़ाकर शहर में बिजनेस करें

गांव में ट्यूशन का रेट काफी कम है अगर आप शहर में ट्यूशन पढ़ाते है तो आप काफी कम समय में अधिक पैसा कमा सकते है। बीते कुछ सालों में ट्यूशन का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ा है। आज हर कोई घर बैठे ट्यूशन पढ़ना चाहता है और आप शहर में अपने घर के आस-पास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसका ग्रोथ आपके पढ़ाने के तरीके पर निर्भर करता है।

कितना खर्चा आएगा: ट्यूशन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने में बहुत ही कम खर्च आएगा। अगर आपके घर के आसपास कुछ बच्चे हैं तो बिना किसी खर्च के आप उन्हें पढ़ा कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। वैसे ट्यूशन का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपना एक प्रचार प्रसार करना पड़ेगा जिसके लिए कम से कम ₹1000 से ₹10000 का खर्च आ सकता है। 

कितना प्रॉफिट होगा: आज ट्यूशन का बिजनेस है इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि आप इस बिजनेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपने एक बच्चे से 1 घंटे का ₹1000 लिया और ऐसे 5 बच्चों को पढ़ाया तो आप रोज का कम से कम ₹5000 और महीने का डेढ़ लख रुपए कमा पाएंगे। आप बच्चों की संख्या और एक घंटा पढ़ाने की कीमत में कम ज्यादा कर सकते है।

2. वाटर प्यूरीफायर का प्लांट लगाकर बिजनेस करें

साफ पानी की सप्लाई हर कोई चाहता है मगर शहर में प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ रहा है जिस वजह से साफ पानी मिलना मुश्किल हो गया है। अगर आप एक वाटर प्यूरीफायर का प्लांट शहर में लगाते हैं और उसकी सप्लाई शुरू करते है, तो काफी कम समय में आप काफी अच्छा बिजनेस बना पाएंगे। इस बिजनेस में आपको एक वाटर प्यूरीफायर लगाना है जिसकी लागत आकार के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। अलग-अलग बोतल और जर्किन में आप साफ पानी लोगों के घर तक पहुंचाएंगे और इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे।

कितना खर्चा आएगा: वाटर प्यूरीफायर के लिए प्लांट स्थापित करने में ₹50,000 तक का खर्च आ सकता है। अगर आप वाटर प्यूरीफायर का प्लांट शहर में लगाते हैं और जापानी लोगों के घर तक पहुंचाता है तो इसमें बोतल का खर्च प्रचार-प्रसार गाड़ी का तेल और प्लांट का खर्च जोड़कर कुल ₹80000 से ₹100000 का खर्चा आएगा।

कितना मुनाफा होगा: water purifier business काफी फायदे वाला बिजनेस है क्योंकि शहर में प्रदूषण की मात्रा तेजी से बढ़ रही है और लोगों के बीच साफ पानी की मांग और तेजी से बढ़ रही है। हम ऐसा कह सकते हैं कि अगर आप साधारण रूप से भी अपना व्यापार चला पाते हैं तो महीने का ₹50000 से ₹100000 कमा लेंगे।

3. नस्ता कॉर्नर का बिजनेस करें

शहर में बच्चों को जल्दी स्कूल जाना होता है और पति पत्नी को जल्दी ऑफिस जाना होता है। इस वजह से सुबह सुबह नाश्ता की मांग काफी तीव्र रहती है। अगर आप अच्छा खाना बना सकते है तो शहर में आप अपना नाश्ता कॉर्नर शुरू कर सकते है। इस बिजनेस में आपको सुबह-सुबह पूड़ी, कचौड़ी, इडली, सांभर, डोसा, जैसा कुछ साधारण नाश्ता तैयार करना है और उसे बच्चे, औरत, और बड़ों को बेचना है। अगर आप अच्छा खाना बना सकते है तो यह बिजनेस आपको काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है।

कितना खर्चा आएगा: अगर आप अपने घर से निकलकर किसी भी शहर में नाश्ता का कॉर्नर शुरू करते है, नाश्ते की लागत छोड़कर केवल नाश्ता बनाने की सामग्री में ₹10000 से ₹25000 तक का खर्चा सकता है। इसके बाद आप कौन सा नाश्ता बनाते हैं और उसमें कितना खर्चा आता है यह नाश्ता और उसकी क्वांटिटी पर निर्भर करेगा। मगर बड़ी आसानी से आप तो कम से कम ₹10000 और अधिक से अधिक ₹25000 से ₹30000 के बीच में इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है। 

कितना मुनाफा कमा सकते है: आज शहर में सुबह काम पर जाने वाले घरों में ज्यादातर समय अच्छे नाश्ता की मांग होती है। अगर आप अच्छा स्वादिष्ट और अच्छी क्वालिटी का खाना सुबह-सुबह देते हैं तो बड़ी आसानी से 1 महीने का ₹50000 है इस बिजनेस से कमा सकते है।

4. रिपेयरिंग का दुकान खोल कर बिज़नस करें

शहर में छोटे से छोटे काम करने वाले व्यक्ति के पास भी अब बड़ी आसानी से 10000 से 20000 का फोन देख सकते है। जिस रफ्तार से लोग महंगे से महंगा फोन खरीदना पसंद करते है उसी तरह उनके फोन के खराब होने पर उसे रिपेयरिंग की दुकान में भी लेकर जाते है। आज रिपेयरिंग की दुकान शहर में सबसे ज्यादा चलने वाले दुकान में से एक माना जाता है। आपको ऑनलाइन मोबाइल रिपेयरिंग करने का कोर्स सीखना है और उसके बाद काफी कम पैसे में फोन की रिपेयरिंग का काम शुरू करना है। जब आप धीरे-धीरे प्रचलित हो जाएंगे तब आपको अपने रिपेयरिंग की दुकान को और बड़ा बनाने के बारे में सोचना है।

कितना खर्चा आएगा: मोबाइल लैपटॉप जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम की रिपेयरिंग कैसे की जाती है इसे सीखने के लिए आपको कुछ साधारण कोर्स में अपना पैसा निवेश करना होगा जो मूलतः ₹3000 से ₹5000 का हो सकता है। इसके अलावा मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दुकान प्रचार-प्रसार जैसे पूरी व्यवस्था को तैयार करने में कम से कम ₹5000 से ₹10000 की लागत लगेगी।

कितना मुनाफा कमा सकते है: रिपेयरिंग का दुकान आज शहर में काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो काफी कम समय में अब महीने का ₹30000 से ₹80000 तक कमा पाएंगे।

5. गांव से खाद सामग्री का बिज़नस करें

आपको बता दें कि फल, सब्जी, दूध, घी कुछ ऐसी खाद सामग्री है जो किसी गांव में काफी आसानी से कम पैसे में मिल जाएगी मगर इसकी कीमत शहर में बहुत ज्यादा होती है। इसलिए आप इस तरह की कुछ खाद्य सामग्री को गांव से खरीद कर शहर ले जाकर बेच सकते है। गांव या कस्बे के आसपास रहने वाले लोग इस तरीके का इस्तेमाल करते है। आपको कुछ ऐसी सामग्री की सूची बनानी है जो गांव में कम पैसे में मौजूद हो और उसे शहर में ले जाकर ज्यादा पैसे में बेचना है।

कितना लागत आ सकता है: गांव से किसी खाद सामग्री को खरीदना और उसे शहर ले जाकर बेचना इस प्रक्रिया में लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपका गांव, सहर से कितना दूर है। मगर एक अंदाज पर आपको कम से कम ₹10000 से ₹25000 का निवेश करना होगा। 

कितना मुनाफा कमा सकते है: आप इस बिजनेस आइडिया से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप उचित सामग्री अपने गांव से शहर लेकर जाते हैं तो आप 1 महीने में कम से कम ₹50000 की राशि आराम से कमा सकते है।

6. बच्चों के खिलौने और स्टेशनरी का बिज़नस करें

शहर में आपको बहुत सारे बच्चे घूमते हुए नजर आ सकते है, जो आपके खिलौने की दुकान को चलाने के लिए काफी है। शहर में शुरू किए जाने वाले अलग-अलग बिजनेस में से एक प्रचलित बिजनेस बच्चों के खिलौने और स्टेशनरी का दुकान हो सकता है। आज स्कूल जाने वाले हर बच्चे को केवल कॉपी और कलम ही नहीं बल्कि फाइल और अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट की सामग्री की आवश्यकता पड़ती है। इस बिज़नेस में आपको एक दुकान ऐसे जगह पर शुरू करनी है जहां बच्चों का आना जाना काफी तीव्र हो, और इस दुकान में स्कूल प्रोजेक्ट स्टेशनरी के साथ-साथ बच्चों के खिलौनों को भी रखना है।

कितनी लागत आ सकती है: इस तरह की दुकान की मांग शहर में काफी अधिक है। इस तरह के बिजनेस को शुरू करने में कम से कम ₹10000 से ₹100000 तक का निवेश आ सकता है।

कितना मुनाफा कमा सकते है: बच्चों के दुकान और स्टेशनरी की दुकान से शुरुआत में आप महीने का 20,000 से 30000 रूपय तक आएंगे मगर धीरे-धीरे दुकान चल पड़ी तो यह आमदनी तेजी से बढ़ेगी।  

7. टिफिन सप्लाई करने का बिजनेस करें

शहर में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक टिफिन का बिजनेस है। शहर में बच्चे दूर से पढ़ने के लिए आते है, और लोग जो दूर से आकर शहर में अलग-अलग नौकरी कर रहे है। इन नौकरी करने और पढ़ने वाले लोगों को अच्छे खाना की आवश्यकता है जिसे आप टिफिन सप्लाई करके पूरा कर सकते है। अगर आप टिफिन सप्लाई करने का बिजनेस शुरू करते है तो किसी भी शहर में आप बहुत ही कम समय में काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे।

कितनी लागत आ सकती है: टिफिन सप्लाई करने का बिजनेस काफी कम लागत में शुरू हो सकता है। अच्छा खाना बनाना और उसे सप्लाई करने का काम आप कम से कम ₹10000 से ₹30000 की लागत पर शुरू कर सकते है।

मुनाफा कितना हो सकता है: आप किस शहर में बाहर से पढ़ने और नौकरी करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है इस बिजनेस में नुकसान होने की संभावना काफी कम हो जाती है और आप बड़ी आसानी से अपने शुरुआती महीने में ही ₹30000 से ₹50000 तक कमा पाएंगे जो वक्त के साथ तेजी से आगे बढ़ेगा।

8. इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस करें

आज लगभग हर शहर में इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस काफी तेजी से चल रहा है। आज कोई भी व्यक्ति छोटी सी छोटी बात पर पार्टी दे देता है और इसके लिए पूरे इवेंट को मैनेज करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप किसी भी इवेंट को मैनेज कर सकते हैं तो इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है। इसके लिए किसी भी प्रकार के खास एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है, अगर शादी, बर्थडे, पूजा, जैसे कुछ इवेंट को मैनेज कर सकते है और ऐसे इवेंट को बड़े लोगों के लिए रेडी कर सकते है तो अपने शहर में इसका प्रचार प्रसार करें और कुछ लोगों के इवेंट को मैनेज करते हुए अपने बिजनेस की शुरुआत करें।

कितना लागत आ सकता है: इवेंट मैनेजमेंट के इस बिजनेस में आप की लागत काफी कम होगी क्योंकि इवेंट में जरूरत होने वाली हर चीज क्लाइंट के द्वारा दी जाती है आपको बस अपना प्रचार प्रसार करने के लिए कुछ पैसे लगाने होंगे। अपना प्रचार प्रसार करने के लिए आप ₹1000 से ₹5000 तक का निवेश कर सकते हैं।

कितना कमा सकते है: आज शहर में छोटे से छोटे, इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस इवेंट को मैनेज करने के लिए लोग ₹10000 चार्ज कर रहे हैं इसके अनुसार आप बहुत छोटे लेवल पर इस बिजनेस को चलाएंगे तो भी आपको ₹10000 से ₹30000 का मुनाफा होगा। 

9. फिटनेस क्कालब का बिजनेस करें

शहर में अलग अलग तरह का बिजनेस लोग करते हैं उसमें से एक प्रचलित बिजनेस फिटनेस क्लब का है जो बीते कुछ सालों में काफी प्रचलित हुआ है। अगर आपका घर शहर में है और आपके पास कुछ खाली जगह है तो कुछ लोगों को वहां बुलाकर आप एक्सरसाइज सिखा सकते है। कोरोना महामारी के बाद हर कोई खुद को स्वस्थ और बेहतर बनाना चाहता है इसके लिए योगा और अन्य एक्सरसाइज करने के लिए तैयार है आपको योगा एक्सरसाइज के बारे में कुछ सीखना है और अपने घर से ही एक्सरसाइज क्लब को शुरू करना है।

कितना लागत आ सकता है: fitness club का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास खाली जगह होना चाहिए और एक्सरसाइज दिखाने के लिए कुछ साधारण इक्विपमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है। इस बिजनेस को आप कम से कम ₹5000 की लागत पर शुरू कर सकते है।

कितना कमा सकते है: किसी भी शहर में फिटनेस क्लब का बिजनेस आपको काफी अच्छी कमाई करवा सकता है, इस बिजनेस में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि कितने लोग आपके क्लब के मेंबर है। इस बिजनेस के शुरुआती स्तर पर भी आप बड़ी आसानी से घर बैठे ₹100000 की कमाई कर सकते है।

10. इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस करें

छोटे बड़े शहर में लोग अपने घर को सजाने के लिए इंटीरियर डेकोरेटर को बुलाते है। इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स होता है जिसे आप ऑनलाइन सीख सकते हैं और उसके आधार पर आप किसी भी घर को अंदर से सजा सकते है। घर के अंदर चीजों को अच्छे से अरेंज करना और उसे खूबसूरत बनाना इंटीरियर डेकोरेशन कहलाता है। इंटीरियर डेकोरेशन सीखने के बाद आप अपना प्रचार प्रसार करें ताकि लोग आपके बारे में जान सके और उसके बाद आप उनके घर को सजाने के लिए उनसे पैसे ले सकते है।

कितनी लागत लगेगी: इंटीरियर डेकोरेशन करने के लिए जो भी खर्चा आएगा वह आपके क्लाइंट के द्वारा दिया जाएगा। मगर इसके अलावा अपना प्रचार प्रसार करने में कुछ खर्च आ सकता है जिसमे ₹1000 से ₹10000 लगेंगे। 

कितना मुनाफा हो सकता है: किसी भी घर का इंटीरियर डेकोरेशन कराना काफी महंगा होता है। अगर आप किसी घर का इंटीरियर डेकोरेशन अच्छे से कर सकते है, तो घर के मालिक के द्वारा आपको ₹50000 से ₹100000 तक दिया जाएगा। आपके डेकोरेशन की क्वालिटी के अनुसार यह कीमत बढ़ती रहेगी।

11. फोटोग्राफी का बिजनेस करें

फोटो खींचना शहर के लोगों को काफी अच्छा लगता है। बीते कुछ सालों में लोगों को एल्बम फोटो शूट करने का जुनून शुरू हो गया है और आप उनके लिए ऐसा करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। आज छोटे-बड़े शहरों में फोटोग्राफर की काफी मांग है। आपको फोटोग्राफी सीखना होगा ताकि आप अच्छा फोटो खींच सकें, उसके बाद आपको ऑनलाइन ऑफलाइन अपना प्रचार प्रसार करना होगा। लोग आपसे एल्बम फोटोशूट करवाने के लिए आपको पैसे देंगे और उनके फोटो खींचकर उनसे कुछ कैसे चार्ज कर सकते हैं।

कितनी लागत में शुरू करें: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक कैमरा होना चाहिए एक अच्छा कैमरा लाख रुपए का आता है अगर आप इतना निवेश कर सकते हैं तो अच्छी बात है अन्यथा आप कैमरे को भाड़े पर भी ले सकते है।

कितना कमा सकते है: फोटोग्राफी के बिजनेस से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अपने घर बैठे आप बहुत ही कम लागत पर एक फोटो शूट का ₹500 से ₹1000 चार्ज करेंगे और अगर आप रोजाना एक फोटोशूट भी करते हैं तो महीने का ₹30000 से अधिक कमा पाएंगे।

12. गाड़ी के गिराज का बिज़नस करें

आज शहर में लोगों के पास कार एक साधारण बात हो चुकी है। आप अगर कार वाशिंग या कार रिपेयरिंग का बिजनेस शहर में शुरू करते हैं तो आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे। एक गेराज आप ऐसे जगह पर शुरू करें जहां कार का आना जाना काफी हो। आपको बता दें कि गराज एक ऐसी जगह होती है जहां कार, और बाइक को रिपेयर किया जाता है। आप गेराज के काम को ऑनलाइन सीख सकते है और उसके बाद आपको अपने गराज का प्रचार प्रसार करना है फिर आप घर बैठे काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

कितनी लागत लगेगी: इस तरह के बिजनेस को बड़ी आसानी से आप शुरू कर सकते हैं गाड़ी रिपेयरिंग करने के लिए कुछ सामग्री की जरूरत होती है जिसे आप को खरीदना होगा और रिपेयरिंग के काम को सीखना होगा, फिर अपने गराज का प्रचार प्रसार करना होगा। तो इस देश को शुरू करने में कम से कम ₹50000 से ₹100000 का खर्च आएगा।

कितना कमा सकते है: यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेसेस इसे बड़ी आसानी से आप शुरू कर सकते है और महीने का ₹100000 तक कमा सकते है।

13. मेकअप एंड हेयर कट का बिजनेस करें

आज लोग खुद को सुंदर बनाने के लिए अलग अलग तरह का बिजनेस कर रहे है। लड़के और लड़की दोनों अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल और मेकअप का चयन कर रहे है। आज आप घर बैठे ऑनलाइन में कुछ कोर्स की सहायता से मेकअप की पूरी जानकारी सीख सकते है। इस तरह के कोर्स को सीखने के बाद आप अपने घर से ही मेकअप का बिजनेस शुरू कर सकते है।

इस देश में आपको अपना प्रचार प्रसार करना है उसके बाद लोग आपसे मेकअप करवाने के लिए आएंगे और उनका मेकअप घर में करके आप उनसे कुछ पैसे ले सकते है। जब आपका बिजनेस चलने लगेगा तब आप मेकअप और हेयर कट के लिए लोग रख सकते हैं और अपना एक ऑफिस खोल सकते है।

कितनी लागत लगेगी: इस बिजनेस को बड़ी आसानी से आप अपने घर बैठे शुरू कर सकते है। मेकअप की पूरी सामग्री खरीदने और मेकअप करने की पूरी व्यवस्था करने में आपको ₹10000 से ₹50000 की लागत आ सकती है।

कितना कमा सकते है:आज मेकअप करवाने के लिए लोग काफी अच्छा पैसा देने को तैयार है अगर आप अच्छा मेकअप कर सकते हैं तो आप अपनी क्वालिटी के अनुसार पैसा कम या ज्यादा ले सकते है। एक साधारण सर्वे के अनुसार मेकअप के लिए प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम ₹1000 चार्ज कर सकते है। इसका तात्पर्य है कि आप अपने बिजनेस से ₹30,000 से ₹60,000 तक का व्यापार बना सकते है। 

14. फल और जूस का बिजनेस करें

शहर में लोग स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क रहते है इसलिए फल और जूस का बिजनेस भी एक फायदेमंद व्यापार हो सकता है। फल और जूस का व्यापार आप काफी कम लागत में शुरू कर सकते है, आपको ऐसे जगह पर अपना स्टॉल शुरू करना है जहां लोगों का आना जाना काफी तीव्र हो उसके बाद वहां अलग-अलग तरह के फ्रूट जूस को बेचना शुरू करना है। 

शुरुआत में आपको अलग-अलग तरह के फलों को रखना है मगर उनकी मात्रा बहुत ही कम रखनी है। अपने इलाके में फल और जूस के रेट को पता करें और थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह के बहुत सारे फल लेकर बैठ जाएं, अलग-अलग तरह के फल को देखकर लोग आपके पास आएंगे और आप समझ पाएंगे कि कौन सा फल जल्दी बिक रहा है।

कितनी लागत लगेगी – फल और जूस का कॉर्नर शुरू करने में ₹5000 से ₹10000 की लागत लगेगी। आपको इस लागत से कुछ फल खरीदने हैं और जूस बनाने का एक छोटा सा मशीन लेना है।

कितनी कमाई हो सकती है – आप इस बिजनेस से बड़ी आसानी से महीने का ₹20,000 से ₹50000 तक कमा सकते है। अगर आपका बिजनेस तेजी से चलने लगा तो आप महीने के लाख रुपए भी कमा पाएंगे। 

15. कपड़े का बिजनेस करें

भारत के लगभग सभी शहरों में स्टाइल और फैशन की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है जिसे अलग-अलग तरह के कपड़ों से आप पूरा कर सकते है। कपड़ो का बिजनेस एक बहुत ही बेहतरीन भेजने से जिसमें मुनाफा काफी ज्यादा होता है और आप साल के 12 महीने इस बिजनेस को चला सकते है। मगर कपड़े का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको कपड़ा बेचने और कपड़े की क्वालिटी कि समझ होनी चाहिए जिसे आपको सीखना होगा। कपड़े को अच्छे से समझ कर आप जब आप कपड़ा का दुकान खोलेंगे तो आप पाएंगे कि आप काफी बेहतर पैसा कमा पा रहे है।

कपड़ा का दुकान कहीं भी खोला जा सकता है और इसे बहुत ही कम लागत पर शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा कपड़े की समझ से आप इस क्षेत्र में कपड़ा मिल और कपड़ा के थोक विक्रेता के रूप में उभर कर आ सकते है।

कितनी लागत लगेगी:एक कपड़ा का दुकान शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक जगह भाड़े पर चाहिए और कुछ कपड़ों को खरीदना होगा, और अपने कपड़े की दुकान का प्रचार प्रसार करना होगा। इसके लिए कम से कम ₹100000 का लागत।

कितनी कमाई हो सकती है: एक कपड़े की दुकान से आप साल के 12 महीने कपड़े बेचकर कमा सकते है और इससे आप महीने का 50 हजार कमा सकते है।

16. बुक-कीपिंग का बिज़नस करें

शहर में अलग-अलग तरह के बिजनेस काम करते हैं और उन्हें अपने बिजनेस का हिसाब किताब रखना मुश्किल हो जाता है। बुक्कीपिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी भी व्यापार का हिसाब किताब लेखा-जोखा रखते है। अलग-अलग व्यापार के हिसाब किताब को अच्छे से लिखने की प्रक्रिया बुक्कीपिंग कहलाती है। आप अपने घर बैठे बुक्कीपिंग का काम ऑनलाइन सीख सकते है और इसकी सर्विस अलग-अलग कंपनी को दे सकते है। 

आपको बुक्कीपिंग करने का तरीका ऑनलाइन सीखना है उसके बाद अपना प्रचार प्रसार अलग-अलग कंपनी तक पहुंचाना है उसके बाद लोग आपके द्वारा दी गई सर्विस को लेंगे और आप काफी अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

इस में कितनी लागत लगती है: बुक्कीपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम ₹1000 से ₹10000 तक का खर्च आ सकता है।

कितनी कमाई हो सकती है: बुक्कीपिंग के बिजनेस से आप बड़ी आसानी से महीने का ₹50000 से ₹100000 तक कमा सकते है।

शहर में बिजनेस करने के फायदे

आज लोगों के बीच बिजनेस करने की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे कुछ खास फायदे हैं जिन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

  • बिजनेस में किसी भी प्रकार की वक्त की सीमा नहीं होती है आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कैसे भी काम कर सकते है।
  • एक बिजनेस में आप अपने खुद के मालिक होते है।
  • बिजनेस में ज्यादा पैसा कमाने की उम्मीद होती है आप जितना अधिक मेहनत करेंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।
  • बिजनेस एक पैशन की बात होती है, जिससे आप फाइनेंशली फ्री हो सकते है।

निष्कर्ष

उम्मीद है आप समझे होंगे की कुछ ऐसे बिजनस है जिन्हे आप गवँ के मुकाबले सहर मे ज्यादा अच्छा से कर सकते है। जैसे आज भी गांव में फास्ट फूड की मांग शहर के जितनी नहीं है। आज गांव में शिक्षा का स्तर शहर के मुकाबले कम है इस वजह से बहुत सारे एजुकेशन से जुड़े बिजनेस शहर में चल सकते है मगर गांव में नहीं चल सकते। इसके अलावा बहुत सारी सुविधाएं ऐसी है जो बड़ी आसानी से शहर में मौजूद है मगर किसी गांव में मौजूद नहीं है। इस वजह से शहर में कौन सा बिजनेस करे के 16 Business Idea दिया गया है, जिसे किसी भी छोटे या बड़े शहर में शुरू करके आप आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते है। 

तो अगर इस लेख मे बताई गई जानकारी से शहर में कौन सा बिजनेस करें आप अच्छे से समझ पाए है, तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करे साथ ही अपने सुझाओ और विचार कमेन्ट मे बताना न भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *